अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर। जलालपुर ब्लाक के गोलपुर में लाखों रुपए लागत से निर्मित सामुदायिक भवन बदहाल हो गया है। देखरेख के अभाव में यह भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन के खिड़की दरवाजे गायब हैं। भवन जंगली जीव जंतुओं का बसेरा बन गया है। फिर भी भवन मं विद्युतीकरण और फर्नीचर के नाम पर दो लाख सात हजार 161 का भुगतान कराया गया है। जबकि वर्ष 2008 में 25.50 लाख की लाग से इस भवन का निर्माण किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...