फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। नगर पंचायत में आम लोगों की सुविधा के लिए जो सामुदाकिय शौचालय या फिर पिंक शौचालय बनवाये गये थे उनकी हालत कुछ ही समय में जर्जर हो गयी है। इससे इसका प्रयोग भी नही संभव हो पा रहा है। कुछ शौचालयों में तो टोटियां और दरवाजे उखड़ गये हैं। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से इसके रख रखाव और निगरानी पर जो लापरवाही बरती गयी उससे सामुदायिक शौचालय की हालत बेहद खराब हो गयी है। नगर क्षेत्र में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय इस मकसद से बनाये गये थे कि इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। राहगीरों को भी राहत मिलेगी पर यह सामुदायिक शौचालय कुछ ही समय में बेकार हो गए। थाना चौराहे पर जो सामुदायिक शौचालय बना है उसके दरवाजे टूटे हैं। टैंक भी चोक हा गया है। इसलिए इसका प्रयोग लंबे समय से हो ही नही रहा है। शौचालय की छत पर भी ...