लखीसराय, सितम्बर 2 -- चानन प्रखंड मुख्यालय के इटौन में एक दशक पहले पीएचईडी विभाग द्वारा बनाया गया जलमीनार योजना छलावा साबित हो रहा है। आयरन मुक्त मिनी जलापूर्ति योजना पर लाखों रुपये खर्च किए गए, बावजूद कायदे से कभी पानी सप्लाई हुआ ही नहीं। इससे ग्रामीणों को कम व संवेदक की ज्यादा प्यास बुझी है। ग्रामीणों द्वारा कई बार वरीय अधिकारी को शिकायत भी किया गया। लेकिन किसी ने सूध नहीं ली। जिस वजह से लोगों को अब भी कुआं व चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। इटौन गांव के वार्ड नं. 3, 4, 5, 6 एवं 07 में पानी की किल्लत ज्यादा होती है। मई की तल्ख गर्मी में तो यहां की स्थिति भयावह हो गई थी। लगातार शिकायत के बावजूद संवदेक और विभागीय लापरवाही से लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रहे है। मननपुर बाजार में भी होना था पानी सप्लाई: इटौन के साथ ही मननपुर बाजार में भी पा...