खगडि़या, मार्च 7 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क के परबत्ता बाजार में सड़क के दोनों किनारे प्रतिदिन सब्जी व फलों की फुटकर की दुकानें सजती है। आलम यह है कि सड़क किनारे फुटकर दुकान लगाए जाने के कारण सड़क पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है। इसके कारण वाहनों के चपेट में आने से नियमित अंतराल पर दुर्घटनाएं भी होती है। हालांकि परबत्ता हाट में सब्जी व अन्य फु टकर दुकानों के संचालन के लिए चबूतरा बनाया गया था लेकिन इसका उपयोग नहीं होने के कारण यह बेकार पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि इस चबूतरा के निर्माण से छोटे-छोटे दुकानदारों के बीच उम्मीद जगी थी कि कारोबार करने के लिए स्थाई जगह आवंटित किया जाएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिससे सड़क किनारे ही फुटकर दुकानों का संचालन किया जा रहा है। क्या है परेशानी : प्रखंड के फल, स...