काशीपुर, अक्टूबर 9 -- काशीपुर। घर से बिना बताए एक युवती तीन लाख रुपये की नकदी व 8 तोले सोने के जेवरात लेकर लापता हो गई। युवती के भाई ने एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। कटोराताल पुलिस चौकी को सौंपी तहरीर में एक युवक ने बताया कि उसकी छोटी बहन बीते 8 अक्तूबर की दोपहर 1 बजे घर से किसी को कुछ बताएं कहीं चली गई। बहन घर से तीन लाख रुपये की नगदी व 8 तोले सोने के आभूषण लॉकर से लेकर गई है। उसने एक युवक पर बहन को ले जाने का शक जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी है। कटोराताल चौकी इंचार्ज कौशल भाकुनी ने बताया कि लापता की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...