आगरा, जुलाई 4 -- बीयर शॉप से लाखों रुपये की धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप में आरोपित सेल्समैन फंस गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहाबाद की अदालत ने आरोपित सेल्समैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थाना प्रभारी निबोहरा को दिए। वादी सरनाम सिंह निवासी तोड़ी का पुरा थाना बाह ने अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार शैवाल एवं विश्व रतन प्रताप सिंह के माध्यम से अदालत में मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी के नाम से बीयर शॉप है। उस पर कार्यरत सेल्समैन से वादी एवं उसकी पत्नी 31 मार्च 2025 की सुबह हिसाब करने पहुंचे तो सेल्समैन ने हिसाब नहीं दिया, उल्टे अभद्रता कर बिक्री के रुपये लेकर भाग गया। हिसाब मिलाने पर ज्ञात हुआ कि सेल्समैन द्वारा बीयर शॉप से तीन लाख छह हजार 856 रुपये का गबन किया गया है। थाना पुलिस द्वारा कार्...