कन्नौज, मई 11 -- कन्नौज,संवाददाता। ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस में छापामारी कर दबोच लिया। इनके पास में पुलिस में चोरी किए गए लाखों रुपये के जेवरात सहित हजारों रुपए की नगरी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रविवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि विगत 19 मार्च की देर छिबरामऊ के देवरमपुर नई बस्ती निवासी प्रशांत कुमार पुत्र राजीव कुमार के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व नगदी पार कर दी थी। इसी तरह 2 मई को छिबरामऊ के सुभाष नगर खला रोड स्थित मंगदपुर निवासी सरोजिनी पत्नी हरिशंकर के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी व जेवरात पार कर दिए थे। 5 मई को इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी पूनम पत्नी रघुवीर सिंह के मक...