देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर ठगी के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में चतरा जिले की पुलिस टीम ने देवघर जिलांतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र में दस्तक दी है। पुलिस टीम संभावित आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक न किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी और ना ही आधिकारिक तौर पर किसी की पहचान सार्वजनिक की गई थी। सूत्रों के अनुसार, मामला एक बड़े व्यवसायिक खाते से लाखों रुपए की साइबर ठगी से जुड़ा है। ठगी की वारदात में कई साइबर अपराधियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। ठगी किस माध्यम से की गई, स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला है कि योजनाबद्ध और तकनीकी रूप से काफी उन्नत किस्म की साइबर धोखाधड़ी थी। चतरा पुलिस की विशेष टीम मोहनपुर क्षेत्र ...