टिहरी, जून 9 -- कीर्तिनगर निवासी व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी करने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सौरभ कुमार पुत्र कुशला नन्द बडोनी, निवासी ग्राम बरसौली, थाना कीर्तिनगर से अज्ञात ठग ने साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पीड़ित सौरभ को ठग ने शेयर मार्केट में निवेश कर तिगुने मुनाफे का झांसा दिया था। जिसके बाद ठग ने कुल साढ़े पांच लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त धनराशि से डेढ़ लाख रुपये वादी के खातो...