कौशाम्बी, जुलाई 13 -- सेंध काटकर हुई नकदी-गहने समेत लाखों की चोरी के मामले में सरायअकिल पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी की तलाश की जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के बैर आमद करारी गांव का ओमप्रकाश पुत्र चतुरलाल किसान है। उसने बताया कि शुक्रवार रात पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर उसके मकान से 20 हजार रुपये नकद व करीब दो लाख के गहने उठा ले गए थे। पीड़ित गृहस्वमी ने पड़ोस के ही संजीवन, उसके भाई पन्नालाल, बेटे नंददेव व एक अन्य व्यक्ति राम खेलावन पुत्र राम अभिलाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गृहस्वामी का कहना है कि चोरों का साल उसके घर में छूट गया था। वह आरोपी संजीवन का है। घटना की सुबह संजीवन का बेटा छत पर बना उसके पैरों का निशान मिटाते हुए देखा गया था। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है क...