हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- कनखल क्षेत्र में मोटर गैराज संचालक पंकज अहलूवालिया के बंद घर में हुई लाखों की चोरी का मामला अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। डी-6 कृष्णानगर कॉलोनी निवासी पंकज 15 जुलाई को बेटे पुलकित और प्रभुत्व के साथ कहीं बाहर गए थे। 18-19 जुलाई की रात कर्मचारी गुलफाम ने उनको कई कॉल किए, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। सुबह जब उन्होंने फोन मिलाया तो गुलफाम ने बताया कि घर के पीछे वाले हिस्से के ताले टूटे पड़े हैं और सामान बिखरा पड़ा है। सुबह पुलकित और उसके मित्र विनायक मौके पर पहुंच गए। पता चला कि किरायेदार राजू के कमरे का ताला भी टूटा था और उसके 22 हजार रुपये गायब थे। आरोपी पीछे की दीवार फांदकर पंकज के घर में घुसे और सोने के सेट, अंगूठियां, कड़े, चेन और करीब सात लाख रुपये नकद ले ग...