मुरादाबाद, जून 18 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने किराएदार दंपति के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जेवरात समेत लाखों की नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। चंद्रनगर के कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली गीता सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके मकान में विक्की भटनागर अपनी पत्नी रुचि भटनागर पर साथ किराए पर रहते हैं। मकान में रखी अलमारी का सामान देखने के लिए जब 15 जून को गीता पहुंचीं तो उसमें रखा सामान गायब मिला। चोरी हुए सामान में जेवरात और नकदी थे, जिनकी कीमत लगभग सात लाख से अधिक बताई। आरोप है कि गीता ने जब चोरी के सिलसिले में दंपति से पूछा तो उन्होंने जानकारी नहीं दी। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि महिला की तहरीर पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा ...