उन्नाव, जून 12 -- औरास। औरास में 16 मई की रात को कैटर्स व्यापारी के घर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस केवल हवा में तीर चला रही है। पीड़ित थाने के चक्कर काट परेशान होने पर बुधवार एसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा औरास के सीएचसी मार्ग स्थित शांति नगर मोहल्ला के रहने वाले सत्य नारायण शर्मा का बेटा पवन शर्मा 16 मई दोपहर बाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल कानपुर देहात थानामंगलपुर के पलहनापुर गांव गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को छोड़ने गया था। घर पर कोई नहीं था। बाहर से मेनगेट पर ताला लगा हुआ था। घर सूना देखकर चोर छत पर चढ़ने के बाद जीने की दीवार में सेंध लगाकर घर में दाखिल हो गए थे और घर के अंदर कमरे में लगा ताला तोड़ दिया था। कमरे में रखी अलमारी का पल्ला तोड़कर उसमें रखी डेढ़ लाख की नगद...