मधेपुरा, फरवरी 17 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी मामले में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के अनुसार वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत घटना की जांच तेज कर दी गयी है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत वार्ड दस प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रो चतुरानंद सिंह के घर में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना के बारे में भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने उनके मामा स्व. चतुरानंद सिंह के घर को निशाना बनाया। उसने बताया कि मामा के निधन के बाद मामी अकेली रहती थी। मामी इलाज के लिए पूर्णिया गयी हुई थी। इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग 14 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी की। उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया ह...