साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मध्य नारायणपुर पंचायत के मुर्गी टोला गांव में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच तेज कर दी है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि शीघ्र ही चोरी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।पुलिस टीम ने गुरुवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुर्गीटोला गांव में मंगलवार की रात बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में अब्दुल कादिर की पत्नी सबेरा बीबी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। अस्पताल भवन तक पहुंच पथ के लिए रैयतों के साथ बैठक उधवा। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के कुसमा में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को आमसभा हुई। अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भैय्या किस्कू ने की। ...