कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के सरजू दास नगर निवासी देवी प्रसाद उर्फ पप्पू किराना के थोक व्यवसायी हैं। उनका मकान स्थानीय पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है। रविवार को वह परिवार के साथ बहन के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने चित्रकूट के खंडेहा गांव गए थे। रात को मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद व गहने समेत करीब छह लाख का सामान समेट ले गए थे। गृहस्वामी को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह पड़ोसियों से हुई थी। मामले में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि मुकदमा कायम कर चोरों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...