बिजनौर, नवम्बर 12 -- थाना नूरपुर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। चोरी के एक मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी का कथित बरामदगी दिखाते हुए चालान कर दिया। जबकि जिस लैपटॉप को पुलिस ने बरामदगी में दर्शाया है, वह पहले ही वादी ने स्वयं नूरपुर पुलिस को सौंपा था, जिसकी वीडियो भी वादी के पास मौजूद है। वहीं चांदपुर के सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि चोरी में शामिल मुख्य आरोपी सनी अभी फरार है। चोरी का माल उसके पास है। सनी के गिरफ्तार होने पर चोरी गए माल की बरामदगी होगी। थाना नूरपुर के मोहल्ला रामनगर निवासी रामपाल सिंह ने सात नवंबर को तहरीर देकर बताया था कि उनके घर का ताला तोड़कर चोर एक लाख नकद, लैपटॉप, सोने के छह कंगन, तीन अंगूठियां और चैन सहित लाखों की चोरी कर ली है। पीड़ित ने चोर की सीसीटीवी फुटेज भी नूरपुर पुलिस को सौंपी थी। चार दिन बाद 11 न...