मऊ, फरवरी 15 -- मऊ। शहर कोतवाली और दक्षिण टोला थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में बंधा रोड नवापुरा के पास दबिश देकर दो शातिर चोरों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने चोरों के पास से चोरी के 30 लाख रुपए से अधिक की चोरी की साड़ी बरामद किया। जबकि चोरी के मामले में दो अभियुक्त अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश में जुटी हुई है। मामले का पर्दाफाश अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने शुक्रवार की शाम को शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान किया। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि शहर कोतवाली और थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधा रोड नवापुरा के पास दो शातिर चोर किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं। मु...