मेरठ, दिसम्बर 8 -- परीक्षितगढ़। दो दिन पूर्व नगर के मुख्य बाजार में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। व्यापारियों ने पुलिस से शीघ्र खुलासा करने के साथ ही बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष सुधीर गर्ग के बड़े भाई सतीश गर्ग की किराने की थोक की दुकान में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने छत की तरफ से आकर एक लाख पंद्रह हजार रुपये, लाखों रुपये की कीमत के चांदी के सिक्के चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग के साथ व्यापारियों ने शनिवार को थाने में पहुंचकर पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग करते हुए बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की थी। वहीं, एसओ सुदीश सिंह सिरोही ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीम लगी हुई है। शी...