सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के महाराजा गार्डन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मां-बेटे सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ताला ठीक करने के बहाने से घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के पास से भारी मात्रा सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि छह जुलाई को बेहट रोड स्थित महाराजा गार्डन निवासी राकेश कांबोज ने घर में लाखों रुपये की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस और देहात कोतवाली पुलिस की टीम को लगाया गया था। गुरुवार को महाराज गार्डन से पुलिस टीमों ने अजय सिंह पुत्र मंजीत निवासी मोहल्ला वारिया छोटे जिला धार मध्य प्रदेश, पारस कौर पत्नी राज सिंह और उसके बेटे सुरेंद्र निवासी मोहल...