फरीदाबाद, फरवरी 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। लाखों की चोरी करने के आरोप में अपराध शाखा ऊंचा गांव ने चार आरोपियों को काबू किया है। जिनसे 10 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अवनेश (20), अजय (20), अनुज(22) और अंकित (19)का नाम शामिल है। अवनेश, अजय और अनुज उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गांव फतेहपुर और अंकित उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गांव नंगला के रहने वाले है। जो वर्तमान में बल्लभगढ़ में अलग अलग स्थान पर रह रहे हैं। अपराध शाखा टीम ने तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की है। आरोपी अनुज, अजय औऱ अवनेश को आर्य नगर बल्लभगढ़ व आरोपी अंकित को मुजेडी में दूध की डेरी से गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात में संबंध में अमलकांत वासी ईस्ट भाटिया कॉलोनी नियर दिल्ली चौक सेक्टर 2 बल्लभगढ़ ने शिकायत दी। जिसमें बताया कि ...