ललितपुर, नवम्बर 16 -- तालबेहट थाना क्षेत्र में चोर बेलगाम हो गए हैं। चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन वारदातों में शामिल बदमाशों को दबोचने के बजाए पुलिस घटनाओं को छिपाने में लगी है। ग्राम पंचायत जमालपुर में चोरी की घटना इसकी गवाह है। लाखों की चोरी का मामला अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया। जमालपुर निवासी राकेश साहू पुत्र नाथूराम साहू ने तेरई फाटक चौकी इंचार्ज को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि बारह नवंबर की रात वह बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर बिस्तरों व कपड़ों में छिपाकर रखी दो लाख साठ हजार रुपए नकद, सोने का हार व मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान के भाला, चांदी की करदौनी चोरी कर ली। चोरों ने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी। पीड़ित ने बताया कि चोर जिस कमरे में वह सो रहे थे, उसके बाहर कपड़ा ...