प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के तमाम दावे के बावजूद शहर में आपराधिक मामलों का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। आलम तो यह है कि पुलिस पैदल भाग निकले अपराधी तक को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी। चार दिन पहले जीरो रोड पर सराफा कारोबारी के लाखों रुपये मूल्य की चांदी लेकर पैदल उचक्का लेप्रोसी चौराहे तक लगभग सात किमी तक की दूर तय कर फरार हो गया। इधर, पीड़ित की सूचना के बाद बावजूद कोतवाली पुलिस घंटों खाक छानती रही। फूलपुर के सराफा कारोबारी सौरभ केशरी की कार से जीरो रोड इलाके में 23 मई की शाम एक युवक चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 9.80 लाख कीमत की दस किलो चांदी थी। वारदात के थोड़ी देर बाद ही व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस फरार उचक्के को पकड़ने की बजाय काफी देर तक ...