सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- बैरगनिया। एसएसबी जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से लाखों के कॉस्मेटिक सामान के साथ दो नेपाली युवक को पकड़कर करवाई के लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी ई कॉय लक्ष्मीपुर के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीवर्ती रिंग बांध होकर बाइक से सामान ले जाते समय जवानों ने रोककर तलाशी ली। कागजात मांगी गयी तो नहीं दिखा सका। जब्त सामान व बाइक के साथ पकड़े गए दोनो को कस्टम को सौंप दिया गया। युवक की पहचान रौतहट नेपाल के गंगा पिपरा निवासी रामबालक ठाकुर व लालबाबू ठाकुर के रूप में की गयी है। उक्त समान को अंबाला हरियाणा से कुरियर के माध्यम से मंगाया गया था। उक्त सामान को सीतामढ़ी के खैरवा से लेकर गंगा पिपरा ले जा रहे थे। चूंकि लालबाबू की पुत्री वहां ब्यूटी पार्लर चलाती है। असिस्टेंट क...