मुजफ्फर नगर, मई 19 -- मीरापुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने रातों रात लाखों की कीमत के दर्जनों प्रतिबंधित हरे-भरे आम व शीशम के पेड़ काट लिए। सूचना पर वन कर्मियों ने काटे गए आम के तीन पेड़ एक आढ़त से बरामद कर लिए तथा तीन लोगों के विरुद्ध 4/10 वृक्ष सरंक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मीरापुर क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं का बोलबाला है आय दिन लकड़ी माफियाओं की वन कर्मियों से मिलीभगत से प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ो का कटान हो रहा है। तीन दिन पूर्व लकड़ी तस्करों द्वारा लाखों की कीमत का सरकारी शीशम का पेड़ काटने का मामला अभी शांत नही हुआ था कि रविवार की देररात्रि कस्बे के श्री योगमाया मंदिर के समीप लकड़ी तस्करों ने करीब 20 से 25 लाख रुपयों की कीमत के करीब दो दर्जन हरे-भरें आम -शीशम व अन्य प्रतिबंधित प्रजातियों के पेड़ बिना परमिट के चोरी से काट लिए। जिसकी...