उन्नाव, नवम्बर 16 -- बिछिया। ब्लॉक के पडरीखुर्द गांव में बने ठोस प्रबंधन केंद्र (आरआरसी) के चारों तरफ अप्रोच इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण जुलाई माह में 3.24 लाख की लागत से कराया गया था। जो कि इंटरलॉकिंग सिर्फ पांच महीने में ही उखड़ने लगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद बीडीओ ने संज्ञान में लेकर ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को दो दिनों में सामने आई कमियों पर जवाब मांगा। साथ ही एडीओ पंचायत को स्थलीय निरीक्षण कर जांच आख्या जीपीएस फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराने को कहा है। बीडीओ फहद खान ने कहा रिपोर्ट आने के बाद सख्त कार्रवाई तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...