अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भू-माफिया द्वारा नगर के शहजादपुर में स्थित 50 लाख रुपए के बेशकीमती मकान को युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर महज पांच लाख रुपए एग्रीमेंट कराके बैनामा करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन लिखाने के बाद कई दिनों तक अपने साथ रखकर फोन-पे के माध्यम से खाते से समूची रकम निकालने के बाद से लाकर घर छोड़ दिया गया। एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के लहंगी का पूरा निवासनी सुमन पत्नी शिववंश ने एसपी को दिए गए नामजद शिकायती पत्र में कहा कि उसका एक मकान नगर के शहजादपुर में स्थित है जिसमें पति का 1/4 का हिस्सा है। 50 लाख रुपए की कीमती मकान को महज पांच लाख रुपए में भू-माफियाओं ने एग्रीमेंट कराके महज दो लाख रुपए पकड़ा दिया। महिला का आरोप है कि पति को नशीला पदार्...