किशनगंज, जुलाई 22 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता नप बहादुरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या नौ एवं दस से जुड़ी घनी आबादी को जल जमाव से जुड़ी समस्या से मुक्ति के लिए नव निर्मित नाला गैर उपयोगी साबित हुआ है। जानकारी के अनुसार विगत छह माह पहले लगभग 38 लाख की लागत से ठाकुरबाड़ी रोड पर बना नाला जल निकासी के स्थान पर जल जमाव की समस्या खड़ी कर दिया है । वार्ड पार्षद सुनीता देवी से लेकर स्थानीय नगर वासी मजार रोड एवं ठाकुरबाड़ी रोड पर नव निर्मित नाला से जुड़े निर्माण कार्य को अभियांत्रिक चुक करार दिया है। नाला का निर्माण वाटर लेवल एवं नाला के बहाव को नजर अंदाज कर करने के कारण सड़क का पानी नाला में दाखिल नहीं होने के कारण बरसात में ठाकुरबाड़ी रोड एवं मजार रोड जल जमाव का शिकार होने के बावत लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों एवं कृष्ण मंदि...