अररिया, नवम्बर 10 -- रानीगंज प्रखंड के दस पंचायतों का मुख्य बाजार है बसेटी, प्रतिदिन है लाखों का कारोबार अंतरजिला पूर्णिया के अलावा राजधानी पटना के लिए यहां से खुलती हैं बसें। रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड के करीब दस पंचायत के लोगों का मुख्य बसेटी बाजार में सार्वजनिक शौचालय व यूरेनल नहीं होने के कारण लोगों खासकर महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। बरसात के समय में बाजार तालाब में तब्दील हो जाता है। इससे दुकानदारों का कारोबार काफी प्रभावित हो जाता है लेकिन समस्या निदान के प्रति किसी में अभिरूचि नहीं दिख रही है। हालांकि हर स्तर पर बराबर आश्वासन मिलता रहा है। समस्या का निदान नहीं होने से कारोबारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग कई वर्षों से बसेटी को प्रखंड बनाने की मांग भी कर रहे हैं। दस पंचायतों के लगभ...