जौनपुर, नवम्बर 21 -- डोभी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र के पारापाटी गांव में गुरुवार की रात में लगभग 1:30 बजे चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के परापाटी ग्राम सभा निवासी मुन्ना यादव पुत्र सेचई यादव रात को अपने घर से बाहर बारामदे में सो रहे थे। जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला देख दंग रह गए हौसला बुलंद चोरों ने घर में रखी अलमारी को तोड़कर नथिया, मानटीका, पैजनी, करधनी, झुमका, चैन, एवं जमीन की रजिस्ट्री के लिए रखे हुए नौ लाख रुपये तथा दो पेटी लेकर मौके से फरार हो गए। शोर गुल सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए मुन्ना यादव ने इस घटना की सूचना चंदवक थाने पर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक और थाना प्रभारी चंदवक सत्य प्रकाश सिंह व उप निरीक्षक मदनलाल शर्मा, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव पुलिस फोर्स के...