हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- हिन्दुस्तान प्रतिनिधि,हजारीबाग। हजारीबाग में हल्की बारिश कहीं भी हो लाखे वासियों के लिए सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न हो जाती है। लाखे मजार के सामने पिछले पांच महीने से जल जमाव की समस्या बनी हुई है। नगर निगम समेत जिला प्रशासन बेबश बना हुआ है। मोंथा चक्रवात से हजारीबाग में मंगलवार की रात से रुक रुक कर बूंदाबांदी जा रही है। लाखे एनएच 522 मुख्य सड़क पर जमा यह पानी हर दिन हजारों लोगों को दिखता है जिसमें इससे गुजरने वाले अधिकारी भी शामिल है। परंतु आज तक इस जल जमाव की समस्या का स्थाई हालना तो नगर निगम निकल पाया और नहीं जिला प्रशासन। विधायक से लेकर आला अधिकारी तक लाखे मजार के पास भ्रमण कर इस समस्या से व्यक्तिगत स्तर से वाकिफ हो चुके हैं परंतु इसका समाधान पीछे छूट गया है। लाखे के निवासियों का कहना है जब से नाली बना है तब से य...