लातेहार, नवम्बर 22 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के लाखेपुर गांव में विशेष प्रमंडल द्वारा लगभग 22 लाख रुपये की लागत से आरसीसी मुख्य सड़क से एकलव्य आदर्श विद्यालय तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गंभीर अनियमितताएं बरते जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में जीएसबी (ग्रेन्युलर सब-बेस) की परत मात्र तीन इंच तक ही डाली जा रही है, जबकि मानक के अनुसार इससे अधिक मोटाई आवश्यक है। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर प्रश्नचिह्न लग गया है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर निगरानी के लिए कोई कनीय अभियंता मौजूद नहीं रहते, जिससे संवेदक मनमाने तरीके से काम करवा रहा है। इसके अलावा कार्यस्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जबकि सरकारी नियम...