मऊ, जनवरी 1 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत हाजीपुर क्षेत्र के लाखीपुर स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सड़क की स्थिति, यातायात व्यवस्था, संकेतक बोर्ड, मोड़ की बनावट तथा दुर्घटनाओं के संभावित कारणों पर कोतवाल प्रमेन्द्र कुमार सिंह से गहन विचार विमर्श किया और इसे रोकने के लिये एनएचएआई को पत्र प्रेषित किया है। हाजीपुर क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन कट और उसके आस-पास हो रही दुर्घटनाओं के कारणों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा उपायों को लेकर उपजिलाधिकारी ने एक विस्तृत आख्या तैयार कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित की। उन्होंने सड़क किनारे आवश्यक संकेतक लगाने, स्पीड ब्रेकर निर्माण, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने तथा...