विकासनगर, अप्रैल 7 -- शिव मंदिर समिति, लाखामंडल (पंजीकृत) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) देहरादून को पत्र लिखकर लाखामंडल मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जल्द पूरी करने की मांग की है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि 30 अप्रैल 2025 तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया समिति आंदोलन को बाध्य होगी। समिति अध्यक्ष सुशील गौड़ की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लगभग दो वर्ष पूर्व मंदिर परिसर में लाखों रुपये की लागत से एक म्यूजियम का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक उसमें मूर्तियों की स्थापना नहीं की गई है। इससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। समिति ने मांग की है कि यह म्यूजियम 30 अप्रैल से पहले श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए। कहा कि मंदिर परिसर में एएसआई द्वारा बनवा...