विकासनगर, नवम्बर 5 -- चकराता, संवाददाता। लाखामंडल क्षेत्र में बुधवार को एटीएस स्कूल के नीचे जंगल में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले हल्का धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते लपटें तेजी से फैलने लगीं और आसपास रखा सूखा घास तथा चारा जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ-साथ लाखामंडल चौकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। चौकी इंचार्ज नवीन खन्ना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। थोड़ी ही देर में नौगांव केंद्र से अग्निशमन दल और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, जिनकी संयुक्त कोशिशों से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। ग्राम प्रधान वीना भट्ट, शंकर रावत, जगमोहन, जयपाल राणा सहि...