विकासनगर, नवम्बर 16 -- विकासखंड के लाखामंडल क्षेत्र में इन दिनों गुलदार के कारण दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार आबादी क्षेत्र के आसपास घूम रहा है और पशुओं पर हमला कर रहा है। इसके बावजूद वन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्राम प्रधान बीना भट्ट ने बताया कि ग्रामीण लगातार वन विभाग को शिकायत दे रहे हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। बीती शनिवार रात को भी ग्रामीणों ने गुलदार को गांव के पास देखा जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल और गहरा गया है। लाखामंडल स्कूल में पढ़ने वाले लावड़ी, दत्तरोटा, भटाड़, मोठी, गोठाड़, धोरा, पुडिया समेत कई गांवों के छात्र-छात्राएं इन दिनों डर के साये में स्कूल आ-जा रहे हैं। शिक्षकों ने भी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने में स्वयं सा...