विकासनगर, मई 21 -- जौनसार बावर के लाखामंडल में सरकारी विभागों के दफ्तर खोलने के साथ ही कई अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से की है। बताया कि लाखामंडल में सालभर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिल रहा है। भाजपा क्वांसी मंडल की पूर्व उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर लाखामंडल में महिला चिकित्सालय खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जौनसार बावर समेत पछुवादून में महिला चिकित्सालय नहीं है, जिससे कई बीमारियों के उपचार के लिए महिलाओं को देहरादून के अस्पतालों में जाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने देहरादून से लाखामंडल के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि यहां पूरे साल भर श्रद्धालु आते हैं, लेकिन यातायात के पर्याप...