विकासनगर, नवम्बर 4 -- कालसी क्षेत्र में यमुना नदी में एक डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने हरिपुर में यमुना नदी से बरामद कर लिया है। शव को बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीआरएफ डाकपत्थर के अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि मंगलवार को कालसी क्षेत्र के यमुना पुल में एक युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मय उपकरण लेकर घटनास्थल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों एवं जिला पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया। इसदौरान टीम द्वारा डूबे हुए युवक 17 वर्षीय आयुष चौहान पुत्र स्व. गजेंद्र चौहान, निवासी ग्राम कांडी, लाखामंडल का शव टौंस और यमुना नदी संगम स्थल हरिपुर से बरामद किया गया। शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस...