विकासनगर, जनवरी 22 -- लाखामंडल क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लाखामंडल के विकास को लेकर क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कार्रवाई करने की मांग की। दिल्ली पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इन क्षतिग्रस्त सड़कों से आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि इन क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों का निर्माण कराया जाए। इसके साथ उन्होंने कहा कि लाखामंडल में कोई अस्पताल नहीं है। यहां महिला अस्पताल की आवश्यकता है। इसे खोलने की कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि लाखामंडल में प्राचीन मंदिर और पांडवकालीन संस्कृति है। इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं। उनके लिए मूलभूत सुवि...