बागपत, सितम्बर 10 -- बरनावा के ऐतिहासिक महाभरत कालीन लाक्षागृह के टीले पर स्थित श्री गांधी धाम समिति के श्री महानंद संस्कृत विद्यालय गुरुकुल में मंगलवार को ब्रह्मर्षि कृष्णदत्त महाराज के 83 वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ का समिति के प्रधान यशोधर्मा सोलंकी और मंत्री राजपाल त्यागी ने संयुक्त रुप से ओम पताका का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा कि कृष्णदत्त महाराज ने अपने योग मुद्रा में दिए गए प्रवचनों में समाज को दिव्य ज्ञान दिया। यह ज्ञान आज हम सबके लिए कल्याणकारी हैं। यज्ञ में आये उत्तर प्रदेश निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों एवं स्थलों का सौंदर्य करण करने का जिम्मा सरकार ने लिया हैं। इनमें...