प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। दस वर्षों से अधिक समय से हंडिया के लाक्षागृह से मेजा के परानीपुर के बीच बहुप्रतीक्षित नया पुल बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शासन के निर्देश पर राज्य सेतु निगम की प्रयागराज इकाई ने गंगा पर 1400 मीटर लंबाई का दो लेन का पुल बनाए जाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। साथ ही लखनऊ मुख्यालय को उसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी भेज दी है। सेतु निगम के अधिकारियों ने एक महीने से कम समय में नया पुल बनाने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है। शासन को भेजे गए डीपीआर के मुताबिक हंडिया के लाक्षागृह, पृथ्वीपुर, मुगलिया व दुल्लापुर और मेजा के परानीपुर उपरहा के बीच गंगा पर 1400 मीटर लंबाई का पुल प्रस्तावित किया गया है। जिसके निर्माण कार्य की लागत 350 करोड़ रुपये है। बता दें कि स्थायी पुल ना होने की वजह से गंगापार ...