बागपत, मई 28 -- अपर जिला एवं सत्र न्यायालय प्रथम में मंगलवार को बरनावा स्थित लाक्षागृह प्रकरण में हिंदू पक्ष के साक्ष्यों पर बहस हुई। अब इसमें सुनवाई के लिए बुधवार का दिन नियत किया है। अधिवक्ताओं की मानें, तो साक्ष्यों पर चल रही बहस बुधवार यानि आज पूरी हो सकती है। बरनावा स्थित प्राचीन टीले का विवाद पिछले 54 सालों से चल रहा है। इसमें हिंदू पक्ष प्राचीन टीले को लाक्षागृह होने का दावा कर रहा है, तो मुस्लिम पक्ष टीले पर बदरुद्दीन की दरगाह और कब्रिस्तान होने का दावा कर रहा है। इस प्रकरण में सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम ने प्राचीन टीले को लाक्षागृह माना और मुस्लिम पक्ष के दावे को खारिज कर दिया था। जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्णय के खिलाफ अपील दायर कराई। जहां से मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में ...