मुरादाबाद, फरवरी 27 -- अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। एमडीए की टीम ने गुरुवार को लाकड़ी बाईपास पर अवैध रूप से बनाए जा रहे कांप्लेक्स समेत तीन प्रापर्टियों को सील करने की कार्रवाई की। फोर्स की मौजूदगी में एमडीए द्वारा सीलिंग की कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मचा रहा। पिछले दिनों एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने लाकड़ी बाईपास का निरीक्षण किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होते मिले थे। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों की भी क्लास लगाई थी। इसी क्रम में गुरुवार को इंजीनियर ग्रीश पांडे टीम के साथ लाकड़ी बाईपास पहुंचे। उन्होंने आकिल द्वारा 80 मीटर में बनाए जा रहे हॉल को सील करने की कार्रवाई की। इसी प्रकार कुछ दूरी पर शराफत अली व मोहम्मद यूनुस द्वारा चार सौ वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अवैध कांप्लेक्...