पटना, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के सियासी गलियारों में जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। उन्होंने अपने आवास पर 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने शिरकत की। इस भोज की सफलता पर तेज प्रताप के आवास पर दिवाली जैसा माहौल देखा गया। दिनभर चले इस कार्यक्रम के बाद रात में जेजेडी अध्यक्ष ने पटाखे मंगाए और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। दही-चूड़ा भोज की तरह तेज प्रताप के आवास पर हुई आतिशबाजी की भी राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेज प्रताप सोफे पर बैठे हुए हैं और उनके सामने पटाखे जलाए जा रहे हैं। इस आतिशबाजी से साफ झलक रहा है कि मकर संक्रांति पर हुए कार्यक्रम से तेज प्रताप और जेजेडी समर...