प्रयागराज, जनवरी 29 -- संगम क्षेत्र में हादसा होने से पहले ही कमिश्नर विजय विश्वास पंत का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह लाउडहेलर पर पहले ही भगदड़ की संभावना के बारे में बोलते हुए दिखे हैं। इस वीडियो में कमिश्नर कह रहे हैं कि 'सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि यहां लेटे रहने से कोई फायदा नहीं, जो सोवत है वो खोवत है। उठिए, उठिए..., स्नान करिए। भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले आ गए हैं तो आपको सबसे पहले अमृत मिल जाना चाहिए। सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन है कि सोएं नहीं। हालांकि इसमें कमिश्नर की आवाज है, इसकी पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...