रामपुर, मार्च 4 -- टांडा पुलिस ने मस्जिद के इमाम समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाकर अनाउंस किया था। पुलिस ने नई परंपरा डालने के आरोप में सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। मामला टांडा क्षेत्र के सैदनगर चौकी स्थित मानकपुर बंजरिया गांव का है। गांव में करीब 20 वर्ष पुरानी छोटी सी मस्जिद है। मस्जिद की छत पर भी टिन शेड आदि पड़ा हुआ है। गांव में रहने वाले करीब 20 मुस्लिम परिवार इसी मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। एक दिन पहले रविवार शाम गांव के लोगों ने धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाकर रोजा खोलने का ऐलान कर दिया। यह नई परम्परा दूसरे समुदाय के लोगों को नागवार गुजरी। उन्होंने यूपी 112 पर शिकायत करके इसका विरोध किया। शिकायत लखनऊ तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। कुछ देर के अंदर ही पुलिस के आला अध...