मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। लाउडस्पीकर के दुरुपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, अदलहाट थाने की पुलिस ने ग्राम गरौड़ी स्थित हमजा मस्जिद के केयरटेकर के खिलाफ रपट दर्ज किया है। मस्जिद पर लगे दो लाउडस्पीकर मानक से तेज आवाज में बज रहे थे। जिससे ध्वनि प्रदूषण फैल रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, उप-निरीक्षक अभय नारायण सिंह और कांस्टेबल गौरव सिंह की टीम सरकारी वाहन से गरौड़ी पहुंची।टीम ने हमजा मस्जिद पर लगे दो लाउडस्पीकर को मानक से तेज आवाज में बजते हुए पाया। टीम ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। पूछताछ करने पर, मस्जिद के केयरटेकर हाजी सोहराब अन्सारी पुत्र अली हुसेन, निवासी गरौड़ी ने बताया कि लाउडस्पीकर दोपहर की नमाज के लिए खोले गए थे। नमाज के बाद बंद कर दिए जाएंगे। पुलिस टीम ने...