सहरसा, जून 14 -- सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव के पासवान टोला में गुरुवार देर रात्रि लाउडस्पीकर बजाने को लेकर उत्पन्न मामूली विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं। गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव के पासवान टोला वार्ड संख्या 6 निवासी गदर कुमार ने अपने घर के समीप तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने का विरोध किया था। आरोप है कि इसी बात पर गांव के ही दिलीप पासवान, कौशल सिंह पासवान और उनके कुछ अन्य साथियों ने एकजुट होकर गदर कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने कथित तौर पर जान से मारने की नीयत से तीन ...