मेरठ, नवम्बर 11 -- जमीयत उलमा शहर के पूर्व अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों के प्रबंधकों से अपील की है कि धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग में नियम-कानूनों का पालन सुनिश्चित करें। लाउडस्पीकर की आवाज मानक के अनुरूप हो। नियम-कानून के उल्लंघन पर ध्वनि प्रदूषण पर पुलिस-प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि धर्मस्थल पर एक ही लाउडस्पीकर हो और उसकी आवाज नियम के अनुसार हो, यदि दूसरा लाउडस्पीकर लगा हो तो उसे हटा दें। इसी के साथ उन्होंने एसपी सिटी से भी बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...