सुल्तानपुर, मई 21 -- भदैंया। देहात कोतवाल क्षेत्र के बालमपुर गांव में मंदिर एवं मस्जिद में बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से विवाद खडा हो गया है। दोनों पक्षों में तनाव की जानकारी पर बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ देहात कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और शांति बनाए रखने के लिए नसीहत दी। फिलहाल प्रशासन ने मस्जिद का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। जानकारी के अनुसार, बालमपुर गांव निवासी पारसनाथ मिश्रा पुत्र जगदीश प्रसाद ने बीते दिनों जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव के बीचोबीच मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। नियमों को दरकिनार करते हुए तेजध्वनि में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, एक मात्र मंदिर में आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के समय लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है तो मुस...